फतेह लाइव, रिपोर्टर.

घाटशिला कॉलेज परिसर में घाटशिला कबड्डी क्लब द्वारा एक दिवसीय ओपन कबड्डी चैंपियनशिप- 2024 (महिला एवं पुरुष) का आयोजन किया गया। उक्त चैंपियनशिप का उद्घाटन प्राचार्य डॉ आर के चौधरी ने फीता काटकर तथा नारियल फोड़कर किया। प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग के आठ टीम और महिला वर्ग से 6 टीमों ने हिस्सा लिया। इसमें कुल 156 खिलाड़ियों ने भाग लिया। रेफरी की भूमिका सुमन महतो, विश्वजीत सिंह और अर्जुन भुइयां ने निभाई।

चैंपियनशिप में सिया देवी एवं घाटशिला क्षेत्र के अनुभवी खेल शिक्षक डीपी हटूई शामिल हुए। महिला कबड्डी टीम को प्रोफेसर इंदल पासवान की माता जी सिया देवी ने परिचय प्राप्त कर सभी टीमों का हौसला अफजाई की एवं शुभकामनाएं दीं।

आयोजन मंडली में घाटशिला कॉलेज के खेल प्रभारी प्रोफेसर विकास मुंडा, डा एस के सिंह, प्रोफेसर इंदल पासवान, डॉक्टर संदीप चंद्र, डा डीसी राम, प्रो महेश्वर प्रमाणिक, प्रोफेसर राम विनय,डा संजेश तिवारी, प्रो मोहम्मद सज्जाद, भावेश भकत, मेघली पातर सहित घाटशिला कबड्डी टीम के सभी सदस्य शामिल थे। स्कोरर की भूमिका मिहिर भकत और हर्षित राज ने निभाया।

चैंपियनशिप के महिला वर्ग में फाइनल मुकाबला घाटशिला कालेज कबड्डी टीम के साथ मारवाड़ी प्लस टू हाई स्कूल के बीच हुआ, जिसमें घाटशिला कालेज टीम ने भारी अंतर से जीत दर्ज कर विजेता बनीं। उप विजेता मारवाड़ी प्लस टू हाई स्कूल बना। तीसरे स्थान पर संत नंदलाल स्मृति विद्या मंदिर की टीम रही।

पुरुष वर्ग में फाइनल मुकाबला घाटशिला कालेज कबड्डी टीम और गोविंदपुर के बजरंगी पलटन क्लब के बीच हुआ, जिसमें बजरंगी पलटन टीम विजेता तथा घाटशिला कॉलेज टीम उपविजेता बनीं। तृतीय स्थान पर एसएनएस विद्या मंदिर की टीम रही। सभी विजेता-उपविजेता खिलाड़ियों को मेडल एवं ट्राफी देकर पुरस्कृत किया गया।

रिजल्ट पर एक नजर

महिला वर्ग –

बेस्ट रेडर- देवला रानी टुडू
बेस्ट डिफेंडर- बिनीता मुर्मू
ऑल राउंडर -लक्ष्मी मार्डी

पुरुष वर्ग में

बेस्ट रेडर- आयुष सोनी
बेस्ट डिफेंडर- सोनू यादव
ऑल राउंडर- प्रेम स्वामी

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version