फतेह लाइव, रिपोर्टर.


घाटशिला के राजस्टेट सोरसाबाड़ी मैदान में बहरागोड़ा के पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी के जन्मदिन के शुभ अवसर पर 200 बच्चों के बीच केक कटवाया गया और बिस्कुट, चॉकलेट वितरण किया गया. साथ ही, गरीब बच्चों को पढ़ाई-लिखाई के लिए शिक्षा किट भी दी गई.
इस अवसर पर बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए सभी को आगे बढ़ाने का संदेश दिया गया और उनका मनोबल बढ़ाया गया.
बच्चों के बीच काफी जोश देखा गया, सभी बच्चों ने कुणाल अंकल के नाम पर नारे लगाए. यह खुशनुमा पल घाटशिला के वरिष्ठ झामुमो नेताओं जैसे काजल डॉन, मोहम्मद जलील, सुशील मार्डी, हीरा सिंह, सोमेन मिश्रा, बिक्रम साव, सुब्रतो दे, मनोज सिंह, आजाद बेहरा, लकहिन्दर प्रधान, शेख सहीद, रंजीत कोइरी, प्रताप दास, कमल दास समेत अन्य ग्रामीण पुरुष व महिलाएं भी शामिल हुए.