फतेह लाइव, रिपोर्टर.
घाटशिला प्रखंड के घाटशिला पंचायत के राजस्टेट फुटबॉल मैदान में श्रीराम ब्वॉयज क्लब द्वारा शुक्रवार को प्रथम स्वर्गीय अजय सिंह मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. इस टूर्नामेंट में कुल 24 टीमें भाग ले रही हैं और यह प्रतियोगिता नाइट खेली जा रही है. इस प्रतियोगिता का उद्घाटन झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने किया.
प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए 1100 रुपये की इंट्री फी रखी गई थी. विजेता टीम को 20,000 रुपये नकद और ट्रॉफी प्रदान की जाएगी, जबकि उपविजेता टीम को 10,000 रुपये नकद और ट्रॉफी मिलेगी. इस टूर्नामेंट का सेमीफाइनल तथा फाइनल मुकाबले आज ही खेले जायंगे।
शिक्षा मंत्री क्रिकेट खेलकर उद्घाटन करते हुए।
इस प्रतियोगिता में कुल 8 खिलाड़ियों की एक टीम होगी, और प्रत्येक मैच में 5 ओवर खेले जाएंगे. प्रत्येक टीम चार बॉलर का उपयोग कर सकती है, और मैच कॉस्को बॉल से खेला जाएगा. पूरे प्रतियोगिता में अम्पायर का निर्णय अंतिम माना जाएगा.
उद्घाटन समारोह में विधायक प्रतिनिधि जगदीश भकत, नगर अध्यक्ष बिकास मजूंदर, जिला प्रकोष्ठ खेल सचिव सुशील मार्डी, श्रमिक संघ अध्यक्ष काजल डॉन सहित कई प्रमुख लोग उपस्थित थे.
प्रतियोगिता का उद्देश्य युवाओं में खेल की भावना को बढ़ावा देना और श्रीराम ब्वॉयज क्लब के द्वारा अजय सिंह की याद को सम्मानित करना है.