फतेह लाइव, रिपोर्टर.
घाटशिला विधानसभा में तूफानी रफ्तार में झारखंड मुक्ति मोर्चा से लोगों का जुड़ना जारी है. इसी कड़ी में रविवार को तीन अलग-अलग कार्यक्रमों में 1000 से ज्यादा लोगों ने झारखंड मुक्ति मोर्चा का दामन थाम लिया. दिन की शुरुआत हैंडलजूड़ी से हुई. जहां 200 से ज्यादा लोगों ने झारखंड मुक्ति मोर्चा का दामन थाम लिया.
मुसाबनी प्रखंड के केंडाडीह में कार्यकर्ता सम्मान समारोह के दौरान 600 लोगों ने झारखंड मुक्ति मोर्चा का दामन थाम लिया. इसके अलावा पावड़ा मैदान में भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन के सक्रिय सहयोगी रहे प्रकाश उर्फ हाइड्रा के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में 400 से ज्यादा लोगों ने पार्टी का दामन थाम लिया.
इस मौके पर विशेष बातचीत में प्रकाश ने कहा की पूर्वा में बाबूलाल सोरेन के साथ थे लेकिन उनके साथ उन्हें उचित सम्मान नहीं मिला, जिसके कारण पार्टी छोड़कर झारखंड मुक्ति मोर्चा का दामन थाम लिया. इन तीनों मौके पर घाटशिला के विधायक सह प्रदेश के जल संसाधन और उच्च शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन उपस्थित रहे.
इसके अलावा जिला परिषद की अध्यक्ष बारी मुर्मू, झारखंड युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष बबन राय, जिला उपाध्यक्ष काली पदो गोराई बाघराय मार्डी, कान्हू सामंत, जगदीश भगत, काजल दान, विक्टर सोरेन, प्रखंड अध्यक्ष वकील हेंब्रम, प्रधान सोरेन के साथ काफी संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे.