घाटशिला राष्ट्रीयकरण के बाद पहली बार कॉपर क्लब सभागार में पूर्व अधिकारियों का होगा जुटान
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड के पूर्व अधिकारियों का पुनर्मिलन समारोह 5 दिसंबर को कॉपर क्लब मऊभंडार के सभागार में आयोजित होगा, जिसमें पूरे हिंदुस्तान कॉपर से लगभग 50 पूर्व अधिकारियों के भाग लेने की संभावना है. इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि आईसीसी के पूर्व वरिष्ठ अधिकारी वह एक्सएलआरआई जमशेदपुर और आईआईएम कोझीकोड के प्राध्यापक डी पी सिन्हा उपस्थित रहेंगे.
आपको यह भी बता दें कि वर्ष 1972 में हिंदुस्तान कॉपर के राष्ट्रीयकरण के बाद यह पहला मौका है, जब हिंदुस्तान कॉपर के सारे यूनिटों के पूर्व अधिकारियों का जुटान एक स्थान पर होगा. यानी सारे सीनियर सिटीजन अब एक मंच पर होंगे. प्राप्त जानकारी के अनुसार हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड की इंडियन कॉपर कंपलेक्स मऊभंडार खेत्री कॉपर प्रोजेक्ट राजस्थान तलोजा कॉपर प्रोजेक्ट महाराष्ट्र मलांजखंड कॉपर प्रोजेक्ट मध्य प्रदेश दिल्ली ऑफिस बेंगलुरु और पूर्व में कार्यरत अधिकारी भाग लेंगे.
इस संबंध में बताया गया कि इस बड़े आयोजन की संरचना का वास्तविक स्वरूप आईसीसी के पूर्व महाप्रबंधक मानव संसाधन डीएन वर्मा के मन की उपज थी. आईसीसी कंपनी प्रबंधन भी इस आयोजन को लेकर पूरी तरह तैयार है. यह आयोजन ऐसे समय में हो रहा है जब हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड मुनाफे में है, लेकिन 4 वर्षों से ज्यादा समय से आईसीसी कारखाना बंद है. इस रियूनियन कार्यक्रम को लेकर बुधवार से आईसीसी में अधिकारियों का आना शुरू हो गया है. बुधवार दोपहर तक आईसीसी के पूर्व महाप्रबंधक मानव संसाधन न वर्मा के साथ-साथ पूर्व अधिकारी एसएन मुंशी वीरेंद्र कुमार सिंह रमेश कुमार आहूजा के साथ-साथ कई अधिकारी गुरुवार को होने वाले इस आयोजन में झारखंड अलग राज्य आंदोलन के दौरान अपने लोक गायिका की प्रतिभा का जलवा बिखरने वाले सिमल टुडू भी अपना गायन प्रस्तुत करेंगे. इसके अलावा कई प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम इस दौरान आयोजित किए जाएंगे.