फतेह लाइव, रिपोर्टर.
भारतीय जनता पार्टी के सक्रिय नेता सागर पानी मंगलवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा में शामिल हो गए. घाटशिला के विधायक सह प्रदेश के जल संसाधन एवं उच्च शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने मुसाबनी के धोबनी में डिग्री और इंजीनियरिंग कॉलेज के शिलान्यास से पहले सागर पानी को पार्टी का पट्टा पहनाकरO झारखंड मुक्ति मोर्चा में शामिल कराया.
इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि जगदीश भगत, काजल डॉन, कान्हू सामंत, प्रधान सोरेन के साथ-साथ काफी संख्या में झारखंड मुक्ति मोर्चा कार्यकर्ता उपस्थित थे. इस मौके पर सागर पानी ने कहा की प्रदेश में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सरकार ने विकास की जो धारा प्रवाहित की है. वह बहुत ही प्रसांसनीय है. वह झारखंड मुक्ति मोर्चा कार्यकर्ता के रूप में अपने कर्तव्य का निर्वाहन करेंगे.