फतेह लाइव, रिपोर्टर.

घाटशिला अनुमंडल के काशिदा स्थित गैस गोदाम के रहने वाले असित सिंह सरदार के पुत्र कृष्णदेव सिंह सरदार (27 वर्ष) गुरुवार 9 जनवरी से लापता हैं. ज्ञात हो कि कृण्णदेव सिंह सरदार प्लस टू की पढ़ाई साइंस विषय से पूरी कर चुका है. इसके आगे की पढ़ाई आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण नहीं हो सकी. युवक के मां का नाम है सुनीता सिंह सरदार. कृण्णदेव सिंह सरदार मानसिक रूप से बीमार है. वह गुरुवार को दोपहर 3 बजे अपने घर से किसी को बिना कुछ बताए चला गया और अब तक लापाता है. घर से निकलते वक्त डबल बटन वाला ग्रे कलर का स्वेटर ब्लू जिन्स और सफेद रंग का जूता पहने हुए है. कृण्णदेव सिंह सरदार के घर नहीं लौटने से परिजन काफी परेशान हैं. उक्त युवक के बारे में किसी को भी कोई जानकारी मिलती है तो 8084285369 नंबर को सूचना देने की अपील युवक के परिजनों ने की है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version