फतेह लाइव, रिपोर्टर.

देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर मऊभंडार में झारखण्ड कांग्रेस प्रदेश सचिव सह 20 सूत्री पूर्वी सिंहभूम जिला सदस्य सनत कालटू चक्रवर्ती के नेतृत्व में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. इस मौके पर श्री चक्रवर्ती ने पूर्व प्रधानमंत्री को याद करते हुए कहा कि डॉ. मनमोहन सिंह एक महान अर्थशास्त्री एवं काफ़ी शिक्षित व्यक्ति थे. उन्होंने प्रोफेसर के रूप में, रिजर्व बैंक के गवर्नर के रूप में, वित्त मंत्री के रूप में और प्रधानमंत्री के रूप में और वर्तमान में राज्यसभा सांसद के रूप में सेवारत रहे. भारत को आर्थिक संकट से निकालने व न्यूक्लियर ताकत बनाने में उनका अमूल्य योगदान है.इसके अलावा शिक्षा का अधिकार, सूचना का अधिकार, आर्थिक उदारीकरण, विशेष आर्थिक क्षेत्र (एसईजेड), ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, किसानों की कर्ज माफी, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा, आधार कार्ड, भारत अमेरिका परमाणु समझौता, मुफ़्त मनोरंजन डीटीएच सुविधा, भूमि अधिग्रहण कानून, जंगल अधिकार कानून आदि ये सब उनके कार्यकाल की उपलब्धि हैं.

देश की अर्थव्यवस्था को शिखर पर पहुंचाने वाले महान विभूति डॉ. मनमोहन सिंह को कोटि-कोटि नमन और विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित किया.

इस श्रद्धांजलि सभा में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सत्यजीत सीट, शमशाद खान, बादल गिरी, विमान विश्वास, अज्जू खान, अजय दे, मानव दास, प्रमोद सिंह, पूर्ण चन्द्र भकत, बाबू राव, मुचिराम मांझी, आशीष नामाता, सपन घोष, गणेश जयसवाल, फसीह अहमद, शेख आज़ाद, रवि दास, मंजर हुसैन, कार्तिक राउल, शांति पॉल, जाबिर हुसैन, मेयर सिंह, कृष्णा शर्मा, रपिंदर सिंह, दानिश अहमद, संजीवन सीट, प्रशांत सीट, पप्पू खान, मो. इरफान, राजा दत्ता, मनमोहन सिंह, बाबू फ़्लावर, सुकुमार दत्ता, विश्वनाथ प्रताप सहित अन्य उपस्थित रहे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version