फतेह लाइव, रिपोर्टर
मंगलवार को 35वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल गिरिडीह ने “बी” समवाय भेलवाघाटी के कार्यक्षेत्र में स्थित लहिबारी और भेलवाघाटी गाँव में निःशुल्क मानव चिकित्सा शिविर का आयोजन किया. इस शिविर में 162 ग्रामीणों ने अपनी स्वास्थ्य समस्याओं का इलाज करवाया. डॉ. अनिल कुमार, द्वितीय कमान अधिकारी ने ग्रामीणों का इलाज किया और उन्हें निःशुल्क दवाइयाँ वितरित की. इस अवसर पर, ग्रामीणों को स्वस्थ रहने के लिए अपने आसपास साफ-सफाई रखने और प्रतिदिन योग करने के लिए भी जागरूक किया गया. इस आयोजन का उद्देश्य ग्रामीणों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना और उन्हें स्वच्छता एवं योग के महत्व के बारे में जानकारी देना था.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : केंद्रीय बजट 2025 पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव प्रताप रूडी देंगे विशेष व्याख्यान