फतेह लाइव, रिपोर्टर.

गिरिडीह जिले के बगोदर थाना क्षेत्र के जीटी रोड स्थित हेसला मंदिर के समीप एक भीषण सड़क हा,दसा हो गया। यहां एक तेज रफ्तार कार अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा कर पलट गयी.
वहीं इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत होने की सूचना है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अब तक नहीं हो सकी है.

वहीं, कार में सवार महिला समेत कई लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दुर्घटना का कारण कार का टायर फटना बताया जा रहा है. जैसे ही टायर ब्लास्ट हुआ, वाहन चालक नियंत्रण खो बैठा और कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई.

घटना की सूचना मिलते ही बगोदर थाना पुलिस मौके पर पहुँची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को नजदीकी अस्पताल भेजा गया. हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया था और बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए. फिलहाल सभी घायलों का इलाज चल रहा है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version