फतेह लाइव, रिपोर्टर
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2025 के तहत जिला परिवहन पदाधिकारी, गिरिडीह शैलेश कुमार प्रियदर्शी के निर्देशानुसार रविवार को “परवाह” थीम पर गुड समेरिटन (Good Samaritan) एवं सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूक किया गया. साथ ही सभी लोगों से अनुरोध किया कि कभी भी दुर्घटना ग्रस्त व्यक्ति को देखें तो निष्पक्ष होकर आगे बढ़कर दुर्घटना ग्रस्त व्यक्ति को मदद करें या फिर नज़दीकी अस्पताल में पहुंचा कर गुड समेरिटन बने. इस मौके पर सड़क सुरक्षा संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां देते हुए बताया गया कि बाइक चलाते वक्त हेलमेट का प्रयोग ज़रूर करें. रोड पर कभी भी क्रोधित होकर वाहन का प्रयोग न करें.
इसे भी पढ़ें : Khunti : यात्री बस व कार की टक्कर में 26 लोग घायल, हादसे के बाद पलटी बस
वाहन चलाते वक्त गतिसीमा से बाहर ना जाएं. हिट एंड रन एवं गुड सेमिरिथन योजना के बारे में भी जागरूक किया और बताया गया की सड़क पर वाहन चलाते समय ट्रैफिक नियमों का पालन जरूर करें. इस अवसर पर सभी लोगों के बीच रोड़ सेफ्टी हैण्डबुक और रोड़ सेफ्टी पम्पलेट का भी वितरण किया गया. कार्यक्रम के दौरान एमवीआई इरफान अहमद, एमवीआई गौरी शंकर, सड़क सुरक्षा प्रबंधक मोहम्द वाज़िद हसन, राकेश मंगलम, राजन कृति, रामानंद इस अभियान में उपस्थित रहे.