- गंदगी, खराब रखरखाव और सुरक्षा उपायों की कमी पर अधिकारियों को लगाई फटकार
- किसानों को अनाज वितरण में न हो बाधा, अधिकारियों को चेतावनी
फतेह लाइव, रिपोर्टर
बेंगाबाद स्थित अनाज भंडारण केंद्र में बुधवार को केंद्रीय खाद्य आपूर्ति मंत्रालय की टीम ने औचक निरीक्षण किया. टीम का नेतृत्व संतोष कुमार मीणा ने किया, जिनके साथ राहुल कुमार, दीपक भारद्वाज, डीएसओ गुलाम समदानी, बीडीओ सुनील कुमार मुर्मू, एजीएम पवन वर्मा और अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे. निरीक्षण के दौरान गोदाम की साफ-सफाई, रखरखाव और सुरक्षा व्यवस्था की स्थिति बेहद चिंताजनक पाई गई. गोदाम में फैली गंदगी, कबूतरों के घोंसले और चूहों से सुरक्षा की नाकाफी व्यवस्था को देखकर टीम ने नाराजगी जाहिर की. एजीएम पवन वर्मा को मौके पर ही फटकार लगाई गई और उनसे जवाब-तलब किया गया.
इसे भी पढ़ें : Ghatsila : रंभा कॉलेज में पेरेंट्स टीचर मीटिंग और फाइनेंशियल लिटरेसी कार्यक्रम का आयोजन
गोदाम में गंदगी और नमी से सुरक्षा के कोई पुख्ता उपाय नहीं मिले
टीम ने स्पष्ट निर्देश दिया कि अनाज को उचित ढंग से लॉट में व्यवस्थित किया जाए और उसे दीवारों से उचित दूरी पर रखा जाए. स्टॉक पंजी, आयात-निर्यात रजिस्टर और भारतीय खाद्य निगम से मिले आवंटन की भी गहन जांच की गई. बरसात के मौसम को देखते हुए नमी से बचाव के लिए प्रभावी उपाय नहीं दिखे. अग्निशमन यंत्र व अलार्म सिस्टम भी अनुपयोगी अवस्था में मिले, जिससे आपात स्थिति में खतरा और बढ़ सकता है. टीम ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि किसानों को अनाज की आपूर्ति में किसी प्रकार की बाधा न हो और लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. इस निरीक्षण के बाद विभागीय अधिकारियों में हड़कंप मच गया है और व्यवस्था में सुधार को लेकर तत्परता देखी जा रही है.