• बालिकाओं को शिक्षा, कानूनी अधिकार और सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया

फतेह लाइव, रिपोर्टर

गिरिडीह जिले के डुमरी प्रखंड स्थित अटकी पंचायत में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत एक नारी चौपाल का आयोजन किया गया. इस नारी चौपाल के माध्यम से बालिकाओं के लिए शिक्षा, कानूनी अधिकार, चिकित्सा, देखभाल, महिलाओं के प्रति हिंसा, बाल विवाह, जेंडर समानता, यौन उत्पीड़न और साइबर सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर जागरूकता फैलाने का प्रयास किया गया. इस अवसर पर सखी वन स्टॉप सेंटर गिरिडीह की टीम ने महिलाओं को लिंग आधारित हिंसा से मुक्ति और कानूनी सहायता के बारे में विस्तार से बताया. इसके अलावा, चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 और टोल-फ्री नंबर 181 जैसे हेल्पलाइन नंबरों के बारे में भी जानकारी दी गई.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : जमशेदपुर से सटे शहरी इलाकों में स्वच्छ जल एवं स्वच्छता का घोर अभाव : नंदजी प्रसाद

नारी चौपाल में बाल सुरक्षा व महिलाओं के अधिकारों पर विस्तृत चर्चा

कार्यक्रम में महिलाओं और किशोरियों को सावित्रीबाई किशोरी समृद्धि योजना, बाल विवाह उन्मूलन, डायन कुप्रथा, बाल तस्करी, नशा मुक्त झारखंड, सखी वन स्टॉप सेंटर, चाइल्ड लाइन, बाल श्रम, प्रधानमंत्री वंदना योजना और पोषण से संबंधित जानकारी भी प्रदान की गई. इस कार्यक्रम में बाल संरक्षण इकाई की नीलम कुमारी, बाल कल्याण समिति की चेयरपर्सन, चाइल्ड लाइन के अधिकारी, महिला पर्यवेक्षिका, स्थानीय ग्रामीण और पंचायत के मुखिया सहित कई लोग उपस्थित थे. इस पहल के माध्यम से महिलाओं को विभिन्न सामाजिक और कानूनी अधिकारों के बारे में जागरूक किया गया.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version