- नेहरू युवा केंद्र गिरिडीह ने युवाओं से किया माय भारत पोर्टल पर पंजीकरण की अपील
फतेह लाइव, रिपोर्टर
नेहरू युवा केंद्र गिरिडीह ने युवाओं से आह्वान किया है कि वे सिविल डिफेंस वॉलिंटियर के रूप में देश सेवा में अपनी भागीदारी निभाएं. वर्तमान में देश को सजग, संकल्पित और सेवाभावी युवाओं की आवश्यकता है, खासकर जब भी कोई आपात स्थिति उत्पन्न होती है—चाहे वह प्राकृतिक आपदा हो या मानवीय संकट—तब हमें समाज और राष्ट्र की सेवा में आगे आना चाहिए. भारत सरकार ने सिविल डिफेंस वालंटियर के रूप में युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए माय भारत पोर्टल पर पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू की है. इस पहल का उद्देश्य है कि प्रशिक्षित युवा वालंटियर आपात स्थितियों में राहत, बचाव और सहयोग कार्यों में सक्रिय भूमिका निभा सकें.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : कपाली ओपी क्षेत्र में आवारा कुत्ते के हमले में 10 वर्षीय बालक घायल
पंजीकरण के लिए माय भारत पोर्टल और नेहरू युवा केंद्र कार्यालय से संपर्क करें
इच्छुक युवा www.mybharat.gov.in पर जाकर पंजीकरण कर सकते हैं. इसके अलावा, वे नेहरू युवा केंद्र कार्यालय मोहनपुर गिरिडीह में भी संपर्क कर सकते हैं. पंजीकरण की विस्तृत प्रक्रिया नीचे SOP में दी गई है. इस मुहिम में शामिल होकर युवा राष्ट्र सेवा में भागीदार बन सकते हैं और अपने देश के लिए महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं. युवा वर्ग को इस अवसर का लाभ उठाते हुए स्वयं को सिविल डिफेंस वालंटियर के रूप में पंजीकृत करने का आह्वान किया गया है.