फतेह लाइव, रिपोर्टर
रविवार को गिरिडीह कॉलेज एवं आनंदा कॉलेज के बीच खेला गया. फाइनल मुकाबला बहुत ही शानदार रहा. जिसमें गिरिडीह कॉलेज ने पहले टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया. बल्लेबाजी करने उतरी आनंदा कॉलेज की टीम ने पूरे ओवर खेल कर 194 रनों का लक्ष्य खड़ा किया. जवाबी पारी खेलने उतरी गिरिडीह कॉलेज की टीम ने बहुत ही आसानी से दिए गए लक्ष्य को हासिल कर लिया. फाइनल मुक़ाबले में मैन ऑफ द मैच गिरिडीह कॉलेज के अमन माही को दिया गया. पूरे टूर्नामेंट के दौरान शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द सिरिज का खिताब गिरिडीह कॉलेज टीम के कप्तान साकेत केडिया को दिया गया. पूरे टूर्नामेंट में सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर योगेन्द्र कुमार राय ने बनाया. वहीं पूरे टूर्नामेंट में सर्वाधिक विकेट अरूण कुमार यादव ने लिया. इस समापन समारोह के मुख्य अतिथि विनोबा भावे विश्वविद्यालय हजारीबाग के कुलपति डॉ (प्रो) पवन कुमार पोद्दार थे.
इसे भी पढ़ें : Ghatsila : स्पोर्ट्स क्लब मैदान मऊभंडार में दो दिवसीय फ्लावर शो का उद्घाटन 24 जनवरी को
इस अवसर पर प्राचार्य डॉ अनुज कुमार ने बुके देकर उनका स्वागत किया तथा आयोजन सचिव डॉ एमएन सिंह ने मोमेंटो देकर स्वागत किया. समारोह की अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य ने स्वागत भाषण दिया. इस दौरान कुलपति ने दोनों टीम को आशीर्वाद तथा बधाई दी. वहीं प्राचार्य ने कहा कि गिरिडीह कॉलेज कम संसाधन प्रोफेसरों के घोर अभाव में भी उत्तरोत्तर विकास कर रहा है, जिसका प्रतिफल है कि विगत वर्ष के समान इस वर्ष भी क्रिकेट टूर्नामेंट में यह कालेज विजेता रहा. अब गिरिडीह कॉलेज की टीम जोनल मैच खेलने कीट विश्वविद्यालय भुवनेश्वर जाएगी. इस मौके पर डॉ बलभद्र, डॉ बालेन्दु, डॉ ओंकार चौधरी, डॉ प्रभात, प्रो विनीता, प्रो रश्मि, प्रो धर्मेन्द्र, शैलेश चंद्र, पंकज प्रियदर्शी, विश्राम घांसी, दिवाकर रविदास, डॉ समदानी, रंधीर वर्मा सहित कालेज के सभी शिक्षकों एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों का पूरा सहयोग रहा. वहीं मंच संचालन प्रो सतीश यादव ने किया.