- रैली में विपक्ष के खिलाफ सत्ताधारी सरकार की आलोचना, नेताओं ने बताया संविधान पर खतरा
फतेह लाइव, रिपोर्टर
गिरिडीह में बुधवार को कांग्रेस द्वारा आयोजित संविधान बचाओ रैली का कांरवा शहर में पहुंचा, जिसमें जिले के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल हुए. इस अवसर पर प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सह जिला प्रभारी शाहजादा अनवर, सह प्रभारी जेपी पटेल, जिलाध्यक्ष धनंजय सिंह, कार्यकारी जिलाध्यक्ष सतीश केडिया, ऋषिकेश मिश्रा, सीताराम पासवान समेत अन्य नेता मौजूद थे. विभिन्न प्रखंडों के कार्यकर्ताओं ने रैली निकाली और इसे भव्य बनाया. शाहजादा अनवर ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि देश के नेता राहुल गांधी को संसद में बोलने नहीं दिया जाता, और जब वे बोलते हैं तो लोकसभा स्पीकर उन्हें सदन से निलंबित कर देते हैं. यह सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकेत पर हो रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि आईटी और ईडी जैसे संस्थानों का दुरुपयोग कर सरकार विपक्ष को डराकर सत्ता में बने रहने की कोशिश कर रही है.
इसे भी पढ़ें : Giridih : बगोदर में राज्य स्तरीय रेंबुकान कराटे ट्रेनिंग समर कैंप का भव्य समापन
रैली में शाहजादा अनवर ने भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी पर भी निशाना साधा और कहा कि उन्हें बताना चाहिए कि पिछले 15 वर्षों में झारखंड में कौन सत्ता में था और आदिवासियों के लिए उन्होंने क्या किया. वहीं सह प्रभारी जेपी पटेल ने कहा कि मोदी सरकार की नीतियों के कारण जनता परेशान है और सरकार संविधान का गला घोंटने की कोशिश कर रही है. उनका कहना था कि विपक्ष के मुंह बंद करने के प्रयासों के चलते जनता को संविधान बचाने के लिए जागरूक होना जरूरी हो गया है.
इसे भी पढ़ें : Giridih : भाकपा माले की बैठक, एक साल में सभी ब्रांच में संगठन बनाने का लक्ष्य
इस संविधान बचाओ रैली में कांग्रेस के कई बड़े नेता जैसे नरेश वर्मा, बलराम यादव समेत कई अन्य नेता और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे. रैली के दौरान नेताओं ने मोदी सरकार के विरोध में जोरदार नाराजगी व्यक्त की और संविधान की सुरक्षा को देश की सर्वोच्च प्राथमिकता बताया. उन्होंने जनता से आह्वान किया कि वे संविधान की रक्षा के लिए आवाज उठाएं और लोकतंत्र को मजबूत बनाएं.