- भीष्म स्तुति और राजा परीक्षित के जन्म की कथा ने भक्तों को किया मंत्रमुग्ध
फतेह लाइव, रिपोर्टर
गिरिडीह शहर के अरगाघाट उसरी नदी तट पर चल रही श्रीमद भागवत कथा के दूसरे दिन भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली. मंगलवार को भागवत कथा के प्रसंग में भीष्म स्तुति और राजा परीक्षित के जन्म की कथा सुनाई गई, जिसे सुनकर लोग मंत्रमुग्ध हो गए. इस कथा ने न केवल भक्तों के मन को शांति और श्रद्धा से भर दिया, बल्कि यह कथा जीवमात्र के जीवन को सफल बनाने का मार्गदर्शन भी प्रदान कर रही है.
इसे भी पढ़ें : Sakchi Gurudwara : इतने दूध के धुले हैं निशान सिंह तो अब तक हिसाब क्यों नहीं दे दिया : दीपक गिल
इस भव्य आयोजन को सफल बनाने में आयोजन समिति के पदाधिकारीगण जैसे कृष्णा कुमार सिन्हा, ललित सिन्हा, अजयकांत झा, अनुज सिन्हा, गौरी शंकर साहू, गोपाल स्वर्णकार, आशीष अम्बास्ट, प्रभात सिन्हा, संतोष यादव, और अन्य कई सदस्य सक्रिय रूप से शामिल हैं. इन सभी की सराहनीय मेहनत और सहयोग से यह आयोजन समर्पण और भक्तिभाव से भरपूर हो रहा है.