फतेह लाइव, रिपोर्टर

गिरिडीह, समाहरणालय सभागार में उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में गणतंत्र दिवस की तैयारियां को लेकर संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया. बैठक के दौरान गणतंत्र दिवस का समारोह झंडा मैदान में आयोजन करने का निर्णय लिया गया. कार्यक्रम में परेड, झंडोतोलन, सांस्कृतिक कार्यक्रम को लेकर उपायुक्त ने सभी संबंधित अधिकारियों संग विचार विमर्श कर गणतंत्र दिवस का भव्य उत्सव मनाने हेतु आवश्यक निदेश दिया. उपायुक्त ने मुख्य कार्यक्रम स्थल के साथ-साथ सरकारी कार्यालयों में निर्धारित समय पर झंडोत्तोलन करने हेतु निर्देशित किए. इसके साथ ही उन्होंने परेड की तैयारी, झांकियों की थीम समेत अन्य विषयों पर भी चर्चा की. इसके अलावा झंडा मैदान में साफ-सफाई, लाउडस्पीकर की व्यवस्था, पेयजल की व्यवस्था, परेड की तैयारियां, राष्ट्रगान, निरीक्षण हेतु जीप की व्यवस्था, एलईडी स्क्रीन की व्यवस्था समुचित तरीके से करने हेतु निर्देश दिया. वहीं गणतंत्र दिवस के अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले पदाधिकारी, कर्मी समेत अन्य को प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित करने को लेकर भी चर्चा की गई.

इसे भी पढ़ें : Giridih : धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान को लेकर डीसी ने की बैठक

Gambhir Car Associate

इन स्थलों पर किये जाएंगे झण्डोत्तोलन

झंडोत्तोलन कार्यक्रम मुख्य रूप से जिला गोपनीय कार्यालय, गिरिडीह प्रातः 8:20 बजे, झण्डा मैदान, गिरिडीह प्रातः 9:00 बजे, समाहरणालय परिसर, गिरिडीह प्रातः 10:15 बजे, अनुमण्डल कार्यालय, गिरिडीह प्रातः 10:40 बजे, कर्मचारी महासंघ भवन, गिरिडीह प्रातः 10:45 बजे, जिला परिषद कार्यालय, गिरिडीह प्रातः 10:50 बजे, सिविल सर्जन कार्यालय, गिरिडीह प्रातः 10:55 बजे, नगर निगम, गिरिडीह प्रातः 11:00 बजे, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रातः 11:10 बजे, पुलिस लाइन, गिरिडीह प्रातः 11:30 बजे किया जाएगा. गणतंत्र दिवस के अवसर पर कृषि विभाग, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, पशुपालन विभाग, मत्सय विभाग, जिला समाज कल्याण कार्यालय, गव्य विकास कार्यालय, JSLPS, डीआरडीए, उत्पाद विभाग, जिला उद्योग केन्द्र, अग्निशमन केन्द्र, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक, शिक्षा विभाग, जिला आपूर्ति कार्यालय, स्वास्थ्य विभाग द्वारा झांकी प्रस्तुत किया जायेगा.

इसे भी पढ़ें : Giridih : जननायक रीतलाल प्रसाद वर्मा की पुण्यतिथि मनाई गई

समारोह का आयोजन सफलता पूर्वक करने हेतु लिये गए निर्णय

मुख्य झण्डोत्तोलन समारोह परेड में होमगार्ड, एनसीसी सीनियर विंग, गिरिडीह कॉलेज, कस्तुरबा गांधी आवासीय बालिका विधालय, कार्मेल स्कूल, सुभाष पब्लिक स्कूल, बीएनएसडीएवी स्कूल, सीसीएलडीएवी स्कूल, जिला सशस्त्र बल पुरूष एवं महिला, सीआरपीएफ, आईआरबी एवं एसएसबी की एक-एक टुकडी सहित कुल 12 टुकड़ियां भाग लेगी. परेड की सम्पूर्ण व्यवस्था परिचारी प्रवर, गिरिडीह द्वारा की जायेगी. परेड का पूर्वाभ्यास दिनांक 21 जनवरी से 24 जनवरी तक करने का निर्णय लिया गया. झांकियों में उपयोग किये जाने वाले सभी वाहनों की जाँच दिनांक 25 जनवरी को जिला परिवहन पदाधिकारी/मोटर यान निरीक्षक, गिरिडीह के द्वारा किया जायेगा. झांकी की व्यवस्था सुचारू रूप से सम्पादन हेतु उप विकास आयुक्त, गिरिडीह की अध्यक्षता में एक टीम गठन करने का निर्णय लिया गया. गणतंत्र दिवस के अवसर पर पूरे शहर की साफ-सफाई एवं विभिन्न चौक चौराहों पर लगे प्रतिमाओं की साफ सफाई किया जाना अपेक्षित है. झण्डोत्तोलन के अवसर पर झण्डा मैदान में एक टैंकर पानी की व्यवस्था कराने का सर्वसम्मति से निर्णय लेते हुए इसकी सम्पूर्ण व्यवस्था (डिसपोजल ग्लास एवं डस्टबिन सहित) करने की बात कही गई. आम नागरिकों से यह अपील करने का निर्णय लिया गया कि वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर अपने-अपने घरों पर भी झण्डा फहरायें.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : टिनप्लेट वर्कर्स यूनियन के निर्वाचित कमेटी मेंबर नवजोत सोहल को सीजीपीसी ने किया सम्मानित

कार्यपालक अभियन्ता, भवन प्रमण्डल द्वारा झण्डा मैदान, गिरिडीह स्थित फ्लैग पोस्ट/चबूतरा एवं मंच की आवश्यक मरम्मति, रंगाई पोताई एवं दान के गढ्ढों की भराई तथा समाहरणालय, अनुमण्डल पदाधिकारी एवं जिला गोपनीय शाखा के कार्यालय में बने फ्लैग पोस्ट एवं अन्य मंच की रंगाई पोताई का भी कार्य दिनांक 24 जनवरी तक पूर्ण कर लेगें. उक्त तिथि को जाँच टीम के द्वारा उक्त कार्यों का निरीक्षण किया जायेगा. झण्डा मैदान में बैरीकेडिंग तथा आमंत्रित विशिष्ट अतिथियों एवं अन्य व्यक्तियों के बैठने हेतु पर्याप्त मात्रा में कुर्सी की व्यवस्था, कारपेट बिछाने एवं फुल गमला आदि की व्यवस्था की जायेगी. बैठने के स्थान पर महिला, पुरूष एवं गणमान्य व्यक्तियों, मीडिया कर्मियों हेतु अलग-अलग बोर्ड लगवा दिया जाय, ताकि आगंतुकों को कठिनाई न हो. मंच सहित पूरे झण्डा मैदान, गिरिडीह में सोडियम हाईपोक्लोराइट का छिड़काव किया जाना है. प्राथमिक उपचार हेतु मेडिकल टीम/ऐम्बुलेंस की व्यवस्था की जायेगी.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version