• 90 दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम सह आउटरीच कैंपेन

फतेह लाइव, रिपोर्टर

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार, नई दिल्ली एवं झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, रांची के निर्देशानुसार एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार गिरिडीह अरविंद कुमार पांडेय के मार्गदर्शन एवं सचिव सोनम बिश्नोई के आदेशानुसार 15 जनवरी को 90 दिवसीय जागरूकता सह आउटरीच कैंपेन के तहत जिला विधिक सेवा प्राधिकार गिरिडीह की ओर से बदडीह के बरकर पुल के खिचडी मेला में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रमों में मूल कर्तव्य मूल अधिकार के साथ-साथ बाल-विवाह अधिनियम की विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : खरमास समाप्त, अब शुरू होंगे मांगलिक कार्य, देखें इस साल के शुभ विवाह मुहूर्त 

वहीं पीएलवी रंजना सिंह द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकार के फ्रंट कार्यालय, मध्यस्ता केंद्र, स्थाई लोक अदालत के बारे में जानकारी दी गयी. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सहायता केंद्र से पीएलवी सुनिल कुमार, पीएलवी गुफरान आलम, पीएलवी नितेश कुमार, संगीत कुमारी का योगदान सराहनीय रहा.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version