- पूर्व सिविल सर्जन रहे डॉ. सान्याल की पदोन्नति पर गिरिडीहवासियों ने दी बधाई, बेहतर कार्यकाल की जताई उम्मीद
फतेह लाइव, रिपोर्टर
पूर्व में गिरिडीह में दो बार सिविल सर्जन रह चुके डॉ. सिद्धार्थ सान्याल को झारखंड सरकार ने एक बार फिर बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. उन्हें रांची में डायरेक्टर इन चीफ, हेल्थ डिपार्टमेंट झारखंड के पद पर पदोन्नत किया गया है. इससे पहले वे हजारीबाग में उत्तरी छोटानागपुर के स्वास्थ्य निदेशक के रूप में कार्यरत थे. स्वास्थ्य विभाग में हाल ही में हुए फेरबदल के दौरान सरकार ने यह निर्णय लिया. गिरिडीह में डॉ. सान्याल के इस प्रमोशन को लेकर उत्साह का माहौल है, क्योंकि उन्होंने जिले में अपने कार्यकाल के दौरान स्वास्थ्य सेवाओं में उल्लेखनीय सुधार किया था.
इसे भी पढ़ें : Giridih : जमुआ में सरकारी तालाब योजना में अनियमितता का आरोप, भाकपा माले ने उपायुक्त को सौंपा आवेदन
गिरिडीह से विशेष लगाव, पत्नी मधुश्री सान्याल भी यहां महिला कॉलेज की प्राचार्या
डॉ. सिद्धार्थ सान्याल की पत्नी मधुश्री सेन सान्याल, वर्तमान में गिरिडीह महिला कॉलेज में प्राचार्य के पद पर कार्यरत हैं. उनका आवास भी गिरिडीह में ही है, जिस कारण सान्याल दंपति का इस क्षेत्र से गहरा जुड़ाव रहा है. लोगों का कहना है कि डॉ. सान्याल ने जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूत किया और आम जनता को बेहतर चिकित्सा सुविधा देने का काम किया. उनके निदेशक-इन-चीफ बनने पर गिरिडीह सहित पूरे झारखंड के लोग उन्हें और उनकी पत्नी को बधाइयां दे रहे हैं तथा उनके नए कार्यकाल में और सफलता की कामना कर रहे हैं.