- उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई बैठक, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दिए गए सख्त निर्देश
फतेह लाइव, रिपोर्टर
ईद उल फितर, सरहुल, रामनवमी और चैती नवरात्र पर्व के मद्देनजर आज समाहरणालय सभागार कक्ष में उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में सभी अनुमंडल पदाधिकारी, जिला स्तरीय अधिकारी, थाना प्रभारी, शांति समिति/महावीर समिति/जुलूस और अखाड़ा आयोजन समिति के सदस्य उपस्थित थे. बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी त्योहारों के दौरान शांति और व्यवस्था बनाए रखने के लिए तैयारियों की समीक्षा करना था. बैठक में उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक ने सभी अनुमंडलवार बारी-बारी से तैयारियों के बारे में जानकारी ली और शांति समिति के सदस्यों से सुझाव भी लिए.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : विकास योजनाओं का आवंटन उपलब्ध कराने हेतु विधायक मंगल कालिंदी ने मंत्री से की मुलाक़ात
शांति समिति के सुझावों पर आधारित होगी तैयारी
उपायुक्त ने कहा कि त्योहारों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए गए हैं. उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि संवेदनशील इलाकों में विशेष सतर्कता बरती जाएगी और किसी भी प्रकार की असुविधा से बचने के लिए साफ-सफाई, यातायात प्रबंधन, बिजली-पानी जैसी बुनियादी सुविधाओं को बनाए रखने के लिए संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया है. इसके अलावा, सड़क किनारे झूलते हुए बिजली के तारों को व्यवस्थित करने का भी निर्देश दिया गया है ताकि किसी प्रकार की दुर्घटना से बचा जा सके.
इसे भी पढ़ें : Potka : 27 से 29 मार्च तक अखंड हरि नाम संकीर्तन का आयोजन
बुनियादी सुविधाओं का ध्यान रखने के निर्देश
बैठक में सुरक्षा के लिए ड्रोन और CCTV कैमरों से निगरानी की व्यवस्था करने की योजना की जानकारी दी गई. उपायुक्त ने बताया कि शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए ड्रोन और CCTV कैमरों से निगरानी रखी जाएगी और किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही अफवाहों पर ध्यान न देने और उन्हें तुरंत रिपोर्ट करने के लिए जिला प्रशासन ने टोल फ्री नंबर 112 जारी किया है. साथ ही सोशल मीडिया पर भी प्रशासन की नजर रहेगी और किसी भी प्रकार की अफवाह फैलाने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें : Giridih : सुभाष इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन
सोशल मीडिया पर निगरानी और अफवाहों पर कड़ी कार्रवाई के दिये निर्देश
त्योहारों के दौरान पेयजल, साफ-सफाई और बिजली की विशेष व्यवस्था की जाएगी. उपायुक्त ने बैठक में बताया कि सभी विभागों को त्योहारों के दौरान पर्याप्त रौशनी, जनरेटर, बैरिकेटिंग, चिकित्सा सुविधा, और ड्रोन कैमरों से सुरक्षा की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया गया है. साथ ही, रामनवमी पर्व के दौरान शराब पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है. अवैध रूप से संचालित शराब दुकानों पर कार्रवाई की जाएगी और पेट्रोलिंग बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं. पुलिस अधीक्षक ने रामनवमी जुलूस के दौरान पारंपरिक वाद्य यंत्रों का उपयोग करने का निर्देश दिया और कहा कि डीजे बजाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा.
इसे भी पढ़ें : Giridih : संस्था आईना ने 12वें छोटानागपुर राष्ट्रीय नाट्य महोत्सव में प्रस्तुत किया नाटक ‘आशियाना’
प्रशासन और शांति समिति का सहयोग सुनिश्चित
बैठक में शांति समिति के सदस्यों ने अपने सुझाव दिए और प्रशासन को बेहतर समन्वय स्थापित करने के लिए निर्देशित किया. उन्होंने कहा कि रामनवमी के दौरान संवेदनशील मार्गों पर अतिरिक्त सतर्कता बरती जाए और जुलूस के मार्ग पर किसी भी प्रकार की अफरा-तफरी न हो. शांति समिति के सदस्यों ने प्रशासन के साथ मिलकर शांतिपूर्ण वातावरण में त्योहार मनाने का भरोसा दिलाया. बैठक के अंत में पुलिस अधीक्षक ने अपील करते हुए कहा कि भाईचारे और सौहार्द के साथ त्योहार मनाएं और सभी को एकजुट होकर शांति बनाए रखने में सहयोग करना चाहिए.