शिक्षक, जिला परिषद और फिर बने थे सांसद
फ़तेह लाइव,रिपोर्ट
गिरिडीह और कोडरमा से कांग्रेस के पूर्व सांसद तिलकधारी सिंह का सोमवार को 94 वर्ष की आयु में निधन हो गया. वे पिछले कई दिनों से नवजीवन नर्सिंग होम में भर्ती थे. उनके निधन की जानकारी उनके पुत्र और कांग्रेस जिलाध्यक्ष धनंजय सिंह ने दी.
यह भी पढ़े : Jamshedpur : विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर बारीगोड़ा में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित
सिंह के निधन से कांग्रेस समेत पूरे राजनीतिक क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई. उनका पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए कांग्रेस कार्यालय लाया गया, जहां राजकीय सम्मान के साथ श्रद्धांजलि दी गई. इसी गाड़ी में उनके पार्थिव शरीर को नर्सिंग होम से जिला परिषद तथा कांग्रेस जिला कार्यालय का सम्मान तरीके से लाया गया.
गौर तलब है कि स्वर्गीय तिलकधारी सिंह जिला परिषद गिरिडीह, पूर्व शिक्षक से सांसद बने. स्वर्गीय तिलकधारी सिंह ने 1984 और 1999 में से लोकसभा का प्रतिनिधित्व किया था, और वे सोनिया गांधी के करीबी माने जाते थे. उनके निधन से पूरे गिरिडीह में शोक की लहर है. बड़ी संख्या में लोगों ने पहुंचकर उनके पार्थिव शरीर के दर्शन किए और अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किया.