फ़तेह लाइव,रिपोर्ट
बारीगोड़ा स्थित टाटा मोटर्स शिक्षा प्रसार केंद्र द्वारा संचालित एसयूवी विद्यालय में मंगलवार को विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस विशेष मौके पर विद्यालय के लगभग 105 बच्चों ने अपने-अपने घरों से फूल, फल और सजावटी पौधे लाकर विद्यालय परिसर में रोपण किया। बच्चों के इस कार्य में शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भी सक्रिय सहयोग किया। एलोवेरा, तुलसी, शो प्लांट, कटहल, पीपल, अमरूद, गुलाब, नींबू, आम, अपराजिता, अड़हुल और लीची जैसे पौधों को स्कूल परिसर में जगह-जगह लगाया गया।
यह भी पढ़े : Giridih : साउथ एशियन कराटे चैंपियनशिप का समापन सुभाष इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी में धूम धाम से हुआ
विद्यालय प्रभारी एके श्रीवास्तव ने कहा कि विश्व पृथ्वी दिवस का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाना है। उन्होंने बताया कि यह दिवस पहली बार वर्ष 1970 में मनाया गया था और तब से यह हर साल 22 अप्रैल को मनाया जाता है। विद्यालय की सांस्कृतिक समिति के सदस्यों ने बच्चों को पृथ्वी के संरक्षण की जिम्मेदारी समझाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि अगर हमें धरती को हरा-भरा और प्रदूषण मुक्त बनाना है, तो बच्चों को भी इस मुहिम में आगे आकर पहल करनी होगी।