फतेह लाइव, रिपोर्टर.

वर्ल्ड फूनाकोशिश शॉटोकन कराटे झारखंड के तत्वाधान में तीन दिवसीय दक्षिण भारत कराटे प्रतियोगिता का आयोजन गिरिडीह में किया गया. इस प्रतियोगिता का आयोजन 18 अप्रैल से लेकर 20 अप्रैल तक गिरिडीह के सुभाष इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी में किया गया, जिसमें ओवरऑल का खिताब नेपाल ओर उपविजेता भारत रहा. इस प्रतियोगिता में भारत नेपाल, भूटान, अफगानिस्तान और मलेशिया की टीम ने हिस्सा लिया था ,जिसमें शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत देश के कराटे खिलाड़ी ने अपना दम खम दिखाया.

यह भी पढ़े : Jamshedpur : बागबेड़ा कॉलोनी में सप्लाई पानी नहीं आने पर पंचायत प्रतिनिधियों ने कार्यपालक अभियंता को मांग पत्र सौपा

इस प्रतियोगिता के समापन में मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में संघ के संरक्षक डॉ अमरजीत सिंह सलूजा, सरदार देवेंद्र सिंह, चुन्नू कांत, अध्यक्ष डॉ विजय सिंह एवं अतिथि के रूप में राजेंद्र सावन, रमेश, डॉक्टर तारक नाथ देव, सी ए आकाश रोशन ने सभी खिलाड़ियों को मेडल देकर सम्मानित किया.

इसकी जानकारी देते हुए वर्ल्ड फूना कोशी झारखंड के चीफ उज्जवल सिंह ने बताया कि गिरिडीह में कराटे को और भी विकसित किया जाएगा और सभी महिलाओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाया जाएगा. वहीं संघ संरक्षक सरदार देवेंद्र सिंह और अध्यक्ष डॉ विजय सिंह ने सभी खिलाड़ी कोच और ऑफिशियल को धन्यवाद देते हुए कहा कि लगातार गिरिडीह में कराटे का कार्यक्रम करवाया जाएगा. इसके साथ ही साथ उन्होंने सभी खिलाड़ी ओर कोच को धन्यवाद दिया.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version