• नेताजी का जीवन देशप्रेम का पर्याय – राजेश यादव

फतेह लाइव, रिपोर्टर

गुरुवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 129वीं जयंती को ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक ने देशप्रेम के रूप में मनाया और कहा कि लोगों को उनके जीवन से प्रेरणा लेने की जरूरत है. नेताजी का दिखाया रास्ता निश्चित ही देश की तरक्की और विकास के रास्ते आगे बढ़ाने का भी रास्ता है. नेताजी के जीवन संघर्ष से हमें प्रेरणा मिलती है. उक्त बातें पूर्व जिप सदस्य सह फॉरवर्ड ब्लॉक नेता राजेश यादव ने आज नेताजी जयंती पर पार्टी की ओर से किए गए आह्वान के अनुसार देशप्रेम दिवस के रूप में मनाने के दौरान गिरिडीह झंडा मैदान में कही. उन्होंने कहा कि हमारा देश आज आजाद जरूर है, लेकिन कई सारी चुनौतियां अभी भी हमारे सामने हैं. इन चुनौतियों पर हमें नेताजी के विचारों पर चलकर सफलता मिल सकती है.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : टाटा स्टील व जिला प्रशासन ने चलाया सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान

फाब्ला नेता ने कहा कि हमें संगठित होकर हर चुनौती का सामना करना पड़ेगा. देश की मेहनतकशों की बड़ी आबादी के लिए ईमानदारी पूर्वक सोचना होगा. इंसानों द्वारा इंसानों के शोषण पर रोक लगाना होगा, तभी हम असली विकास के बारे में सोच सकते हैं. इसलिए देश की मौजूदा स्थिति में नेताजी की प्रासंगिकता बढ़ जाती है. जयंती पर कई लोगों ने नेताजी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उन्हें याद किया. मौके पर अन्य लोगों के अलावा शिवनंदन यादव, शम्भू तुरी, शंभू ठाकुर, मनोज यादव, शंकर यादव, राजू पासवान, प्रदीप यादव, रोहित यादव, पंकज वर्मा, चंदन यादव, किशोरी मंडल, सुरेंद्र यादव, खूबी महतो, थानु महतो, गणेश यादव, मैनेजर यादव, मानदेव मंडल, शिव शंकर यादव सहित अन्य मौजूद थे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version