फतेह लाइव, रिपोर्टर.
गांडेय विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत तेलोडीह के टोला कुसुमाटांड़ में लगभग 1600 मी० नया केबल लगाया गया और एक एडिशनल ट्रांसफार्मर 200 के बी का लगाया गया बताया गया कि उक्त टोला में लगभग 50 साल से एक ही ट्रांसफार्मर से सैकड़ो कंज्यूमर का कनेक्शन था, जिस कारण से हमेशा लो वोल्टेज और आय दिन तार कट कर गिरने की समस्या बनी रहती थी.
इसे लेकर, मुखिया तेलोडीह शब्बीर आलम द्वारा गांडेय विधायक माननीय कल्पना मुर्मू सोरेन को आवेदन देकर नया एडिशनल ट्रांसफार्मर और केबल लगवाने की मांग की थी, जो आज लगा दिया गया. इसे लेकर सभी ग्रामीण ने विधायक को धन्यवाद दिया और उनकी भूरी भूरी प्रशंसा की. उन्होंने जीतने के पश्चात इतने अल्प समय में इतने बड़े कार्य को किया है.
मौके पर मुखिया शब्बीर आलम, समाजसेवी जमीरउद्दीन अंसारी, मुस्तफा अंसारी, कुर्बान अंसारी, यासीन अंसारी, गुलजार अंसारी, इकबाल अंसारी आदि कई ग्रामीण उपस्थित थे.