- बेंगाबाद थाना क्षेत्र के सिजुआ कोल्हरिया में जमीन विवाद ने बढ़ाई तनाव की स्थिति
फतेह लाइव, रिपोर्टर
बेंगाबाद थाना क्षेत्र के सिजुआ कोल्हरिया में एक गरीब कोल परिवार को सरकार से 1986 में मिली जमीन को कुछ स्थानीय और बाहरी लोगों द्वारा जबरन हड़पने की कोशिश का मामला सामने आया है. अकल कोल ने बताया कि 78 डिसमिल जमीन पर उनका घर, मकान, कुआं व बारी स्थित है, जिसका मालगुजारी रसीद 2011-12 तक भुगतान भी किया गया है. बावजूद इसके, कुछ लोग बाहरी व्यक्तियों के साथ मिलकर उनकी जमीन पर जबरन कब्जा करने की साजिश रच रहे हैं.
इसे भी पढ़ें : Musabani : आरटीआई कार्यकर्ता संघ के महासचिव को फोन पर धमकी, प्रशासन से की सख्त कार्रवाई की मांग
प्रशासन ने ध्यान नहीं दिया तो होगा आंदोलन
19 मई को जमीन पर बाउंड्री बनाने की कोशिश की गई, जिसका विरोध करने पर अकल कोल के साथ मारपीट हुई और जान-माल की धमकी दी गई. बाद में अज्ञात लोगों ने उनका पीछा भी किया, जिससे वह किसी तरह बच निकले. इस मामले को लेकर फॉरवर्ड ब्लॉक के नेतृत्व में कई ग्रामीण बेंगाबाद थाना पहुंचे और तत्काल पुलिस कार्रवाई की मांग की. पूर्व जिप सदस्य एवं फॉरवर्ड ब्लॉक नेता राजेश यादव ने इस घटना को गंभीर बताते हुए कहा कि गरीब की जमीन हड़पना स्वीकार्य नहीं है और अगर प्रशासन ने ध्यान नहीं दिया तो आंदोलन किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : जिला स्तरीय संविधान बचाओ रैली का होगा भव्य आयोजन, प्रदेश व राष्ट्रीय नेता करेंगे संबोधन
बेंगाबाद में जमीन विवाद ने बढ़ाई ग्रामीणों की चिंता
मौके पर फॉरवर्ड ब्लॉक के प्रखंड प्रभारी शिवनंदन यादव, फोदार सिंह, रामलाल मंडल, राजेंद्र मंगल, प्रदीप यादव सहित अकल कोल, वीरेंद्र कोल, ठकुरी कोल, सुखदेव गोस्वामी, कारू कोल, श्यामसुंदर कोल, धनेश्वर कोल, कंदन कोल, लटलू कोल, चरका कोल, डोमन कोल, लूटन कोल समेत कई ग्रामीण मौजूद रहे. उन्होंने पुलिस प्रशासन से अपील की कि गरीब परिवार की जमीन की हिफाजत की जाए और इस मामले की गंभीरता से जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. फॉरवर्ड ब्लॉक ने साफ कहा है कि यदि प्रशासन ने उचित कार्रवाई नहीं की तो वह इस मुद्दे को लेकर व्यापक आंदोलन करने को मजबूर होगा.