- अरगाघाट में भक्तिमय माहौल, गिरिडीह और आसपास के क्षेत्रों से पहुंचे हजारों श्रद्धालु
फतेह लाइव, रिपोर्टर
श्रीमद भागवत कथा के चौथे दिन भी भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा. कथा की शुरुआत श्री भागवत जी की आरती के बाद हुई, जिसमें आचार्य जी ने राम जन्म और श्री कृष्ण जन्म की कथा सुनाई. गिरिडीह, बोकारो और देवघर जैसे आसपास के क्षेत्रों से भी भक्तों ने बड़ी संख्या में अरगाघाट पहुंचकर कथा का आनंद लिया. आचार्य जी के श्रीमुख से कथा सुनते हुए लोग मन्त्रमुग्ध हो गए और बीच-बीच में जब महाराज जी भजन गाते, तो भक्त उनके भजनों पर नाचने को विवश हो जाते. इस आयोजन ने अरगाघाट का माहौल पूरी तरह से भक्तिमय बना दिया है.
इसे भी पढ़ें: Giridih : गूंगी गाँव में छापामारी, अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई
आचार्य जी ने अरगाघाट को गोकुल और मथुरा से किया समान, भक्तों का उमड़ा समर्थन
प्रत्येक दिन सुबह अरगाघाट दुर्गामंडा में पूजा होती है और शाम को उसरी नदी तट पर कथा का आयोजन किया जाता है. भक्तों के समर्पण और भक्ति भावनाओं को देखकर आचार्य श्री ने अरगाघाट की तुलना गोकुल और मथुरा से की. कथा समाप्ति के बाद श्री भागवत भगवान की आरती और प्रसाद वितरण किया जाता है. भक्त श्री कृष्ण रस से सराबोर होकर अपने घर लौटते हैं. इस आयोजन को सफल बनाने में समिति के कृष्णा कुमार सिन्हा, ललित सिन्हा, अनुज सिन्हा, अजयकान्त झा, बिजय सिंह, अमरनाथ सिंह, आशीष अम्बास्ट, नवल सिंह, गोविन्द यादव और अन्य गणमान्य लोग पूरी श्रद्धा के साथ लगे हुए हैं.