फतेह लाइव, रिपोर्टर.

गिरीडीह के गायत्री शक्ति पीठ मंदिर में पिछले तीन दिन से जारी 24 कुंडी गायत्री महायज्ञ सह प्रज्ञेशवर महादेव मंदिर के तीसरे दिन सोमवार को कई अनुष्ठान हुए. इस दौरान गायत्री शक्ति पीठ के पुजारियों के वैदिक मंत्र के बीच हवन किया गया. जिसमें काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने सपरिवार हिस्सा लेकर महायज्ञ में आहुति प्रदान किया. इस अवसर पर महिलाओं से लेकर युवा और युवतियां भी बड़ी संख्या में हवन में शामिल हुई.

इस मौके पर गायत्री शक्ति पीठ के पुजारियों ने कथा श्रवण के बीच नौनिहालों को उपन्नयन संस्कार भी कराया गया. इसके अलावा वेदों की माता गायत्री का मंत्रोच्चार भी कराया गया. सुबह से शुरू हुए अनुष्ठान का दौर दोपहर तक जारी रहा‌और कई अनुष्ठान किए गए. इस दौरान भक्तों के बीच भंडारा का प्रसाद का वितरण हुआ. इस पुनीत आयोजन को सफल बनाने में कामेश्वर सिंह, सतीश अग्रवाल, पूनम बरनवाल समेत अन्य सदस्यों की भूमिका खास रही.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version