- डीसी और एसपी ने किया बुके देकर स्वागत, सर्किट हाउस में लिया कुछ समय का विश्राम
फतेह लाइव, रिपोर्टर


























राज्यपाल संतोष गंगवार शनिवार को रांची से देवघर जाते समय कुछ मिनटों के लिए गिरिडीह के सर्किट हाउस में रुके. उनके साथ एडीसी भी मौजूद थे. इस दौरान गिरिडीह उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा, पुलिस अधीक्षक डॉ. विमल कुमार, एसडीपीओ जितवाहन, डीएसपी नीरज सिंह, और भाजपा जिलाध्यक्ष महादेव दुबे समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : Bokaro : मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने गोमिया क्षेत्र में किए कई विकास कार्यों का शुभारंभ, शिक्षा और बिजली को बताया प्राथमिकता
राज्यपाल के आगमन पर गिरिडीह प्रशासन रहा सतर्क, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
राज्यपाल के आगमन पर डीसी और एसपी ने उनका बुके देकर स्वागत किया. सर्किट हाउस में कुछ मिनट रुकने के बाद वे देवघर के लिए रवाना हो गए. कार्यक्रम के दौरान स्थानीय प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद रहा और समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की गई.