फतेह लाइव, रिपोर्टर. 

गिरिडीह में सिख समाज महिला सत्संग द्वारा पवित्र सावन महीने को लेकर प्रतिदिन शाम को पंजाबी मुहलला स्थित गुरुद्वारा में शब्द कीर्तन का आयोजन किया जा रहा था. यह धार्मिक आयोजन प्रत्येक दिन शाम 4:00 बजे से लेकर 6:00 बजे तक चलता था, जिसमें सिख समाज की बीबीयों (महिलाओं) द्वारा गुरवाणी शब्द कीर्तन कर गुरु घर की खुशियां प्राप्त की जाती रहीं.

समापन कार्यक्रम में बांटा गया गुरु का अटूट लंगर

वहीं प्रतिदिन शाम को भजन कीर्तन के उपरांत बारी-बारी से श्रद्धालुओं द्वारा प्रसाद की सेवा की गई. पूरे एक महीने तक चलने वाले इस आयोजन का समापन 15 अगस्त को किया गया, जिसमें हर एक दिन की तरह शाम 5:00 बजे से लेकर रात्रि 8:00 बजे तक लगातार भजन कीर्तन किया गया. इसके उपरांत गुरु के अटूट लंगर की भी व्यवस्था की गई, जिसमें बड़ी संख्या में संगत ने हिस्सा लेकर प्रसाद ग्रहण किया.

यहां बताते चलें कि पिछले कई वर्षों से प्रत्येक सावन के महीने में इस तरह का आयोजन सिख समाज की महिलाओं द्वारा किया जाता रहा है. इस पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में रणजीत कौर, जगजीत कौर, जसविंदर कौर, गुरमीत कौर, चरणजीत कौर, परमजीत कौर, प्रभजोत कौर सलूजा, प्रीत कौर, अश्मित कौर, रविंदर कौर, गुरप्रीत कौर, डॉली सलूजा, बेबी कौर खालसा, सरदार भूपेंद्र सिंह दुआ, सरदार परमजीत सिंह दुआ, ज्ञानी देवेंद्र सिंह, शैंकी टुटेजा, जसकीरत सिंह, गुरमान सिंह चावला, हरप्रीत सिंह, आदित्य सिंह, फ्रैंकी कालरा सहित श्री गुरु सिंह सभा गिरिडीह के कई गणमान्यों का सराहनीय सहयोग रहा.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version