- झारखंड भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह ने किया कार्यक्रम की अध्यक्षता
फतेह लाइव, रिपोर्टर
सोमवार को शास्त्री नगर स्थित भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुरेश साव के आवास पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह उपस्थित थे. समारोह का आयोजन भाजपा झारखंड प्रदेश के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुरेश साव द्वारा किया गया था. इस मौके पर भाजपा के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे, जिनमें जिला अध्यक्ष महादेव दुबे, पूर्व विधायक लक्ष्मण स्वर्णकार, जिला परिषद के अध्यक्ष मुनिया देवी, दिनेश यादव, दिलीप वर्मा, मुकेश जालान, नवीन सिन्हा, महेंद्र वर्मा, अमर सिन्हा और अन्य प्रमुख लोग शामिल थे,
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : बोड़ाम थाना क्षेत्र में ऑटो और कार की टक्कर, आठ घायल, दो की हालत चिंताजनक
होली मिलन समारोह में अबीर गुलाल से स्वागत, सुरुचि भोजन का हुआ आयोजन
होली मिलन समारोह के दौरान अतिथियों ने एक-दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली के इस खास पर्व की बधाई दी. समारोह में सुरुचि भोजन की व्यवस्था भी की गई, जिसे अतिथियों ने बेहद आनंद से ग्रहण किया. इस आयोजन ने एकता और भाईचारे का संदेश दिया, जिससे उपस्थित लोग एक-दूसरे के साथ मिलकर होली का त्यौहार मनाए. समारोह में बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और स्थानीय लोग भी शामिल हुए.