- श्याम मंदिर में हुई बैठक में तीन नामों का चयन, प्रदेश कमेटी को भेजे जाएंगे
फतेह लाइव, रिपोर्टर
शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नगर अध्यक्ष चुनाव के लिए नगर अध्यक्ष पद के लिए राजशुमारी की गई. यह बैठक श्री श्याम मंदिर के प्रांगण में आयोजित की गई, जिसमें तीन नामों की चर्चा की गई. वर्तमान नगर अध्यक्ष हरमिंदर सिंह बग्गा, जयशंकर सिन्हा सिंकु, और विवेक गुप्ता विकी के नाम सामने आए. इन नामों को प्रदेश कमेटी को भेजा जाएगा, जो आगामी निर्णय लेगी.
इसे भी पढ़ें : Ghatsila : शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने घाटशिला में वैवेकिक अनुदान मद से चार आवेदकों को दिया चेक
नगरीय चुनाव में सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ताओं हुए शामिल
इस बैठक की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष हरमिंदर सिंह बग्गा ने की. बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता जैसे प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुरेश साव, पूर्व मेयर सुनील पासवान, कोडरमा लोकसभा सांसद प्रतिनिधि दिनेश यादव, पूर्व डिप्टी मेयर प्रकाश सेठ और कई अन्य प्रमुख नेताओं की उपस्थिति रही. बैठक में जिला चुनाव अधिकारी उदय सिंह, राजेश जायसवाल, और नवनीत सिंह की देखरेख में यह राजशुमारी की प्रक्रिया संपन्न हुई.