• दूधिटांड़ में जर्जर भवन को तोड़ने के दौरान दर्दनाक हादसा, दो मजदूरों की मौत

फतेह लाइव, रिपोर्टर

         

बेंगाबाद थाना क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय दूधिटांड़ के जर्जर भवन को तोड़ने के दौरान शनिवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ. मजदूरों द्वारा भवन तोड़ने के क्रम में अचानक छत का एक हिस्सा गिर गया, जिससे दो मजदूर मलवे में दबकर मौत के शिकार हो गए. जबकि एक अन्य मजदूर का पैर दब गया और वह घायल हो गया. घटना शनिवार की अपराह्न करीब 04:30 बजे की है, जब पांच मजदूर जर्जर भवन को तोड़ने में लगे थे. मृतक मजदूरों की पहचान आशादुल और हसीबुल के रूप में की गई है, जो मुर्शिदाबाद, पश्चिम बंगाल के निवासी थे. इस हादसे के बाद ग्रामीणों ने तुरंत घायल मजदूर को अस्पताल पहुंचाया, जबकि पुलिस मौके पर पहुंचकर शवों को निकालने और घटनास्थल की जांच में जुट गई.

इसे भी पढ़ें : Ghatsila : शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने घाटशिला में वैवेकिक अनुदान मद से चार आवेदकों को दिया चेक

हादसे के बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन की

घटना के बाद प्रधानाध्यापिका सुनीता कुमारी ने बताया कि जर्जर भवन को तोड़ने का आदेश विभाग से था, और इसके लिए मजदूरों को काम पर लगाया गया था. उन्होंने यह भी बताया कि स्कूल के बंद होने पर मजदूरों को काम रोकने की सलाह दी गई थी, लेकिन मजदूरों ने काम जारी रखा, जिसके परिणामस्वरूप यह हादसा हुआ. पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है, और जांच जारी है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version