• महिला सशक्तिकरण के लिए सिलाई मशीन का वितरण

फतेह लाइव, रिपोर्टर

इनर व्हील क्लब ऑफ गिरिडीह सनशाइन ने महिला दिवस सप्ताह के दौरान ‘अपराजिता’ कार्यक्रम के तहत दो महत्वपूर्ण सेवा प्रोजेक्ट्स का आयोजन किया. पहले प्रोजेक्ट के रूप में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन डॉ. प्रदीप सहाय क्लिनिक में किया गया, जहां 50 लोगों ने अपनी जांच कराई. इसमें हीमोग्लोबिन, बीपी, शुगर, लंग फंक्शन टेस्ट और ईसीजी की जांच की गई। शिविर में डॉक्टरों द्वारा स्वास्थ्य परामर्श भी दिया गया. इस अवसर पर क्लब ने डॉ. पी सहाय को आभार व्यक्त करते हुए उन्हें पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया.

इसे भी पढ़ें Ranchi : विधायक मंगल कालिंदी ने U.G.P.L के माध्यम से सिंचाई’ सुविधा की व्यवस्था कराने हेतु सरकार से मांग की

स्वास्थ्य जांच शिविर और डॉक्टरों का सम्मान

दूसरे प्रोजेक्ट के तहत महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए एक 27 वर्षीय तीन बच्चों की अकेली मां को सिलाई मशीन प्रदान की गई, ताकि वह आत्मनिर्भर बन सके और अपने परिवार का भरण-पोषण कर सके. इन दोनों प्रोजेक्ट्स का सफल आयोजन क्लब अध्यक्ष सोनाली तारवे, सचिव राखी झुनझुनवाला, पीडीसी पूनम सहाय, रीता सहाय, आईपीपी सुमन गौरीसरिया और कोषाध्यक्ष स्मृति, शशि जैन के मार्गदर्शन में किया गया.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version