फतेह लाइव, रिपोर्टर. 

जमशेदपुर के बिष्टुपुर थाना क्षेत्र स्थित जेआरडी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स गेट के पास युवक की पिटाई का वीडियो सामने आया है. वायरल फुटेज में कुछ युवक मिलकर एक युवक को बेरहमी से पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं. जानकारी के अनुसार सभी युवक जेआरडी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में बॉक्सिंग प्रैक्टिस के लिए आते हैं. कुछ युवक बारीडीह क्षेत्र के हैं जबकि कुछ कीताडीह क्षेत्र से आते हैं.

बॉक्सिंग प्रशिक्षण के दौरान बारीडीह के युवकों द्वारा किताडीह के युवकों से मारपीट की घटना हुई थी. बाद में मामला शांत भी हो गया था. लेकिन कॉम्प्लेक्स से बाहर निकलने के बाद किताडीह के युवकों ने बारीडीह के एक युवक की पिटाई कर दी.

घटना के बाद दोनों पक्ष बिष्टुपुर थाना पहुंच गए हैं. दोनों ओर से लिखित शिकायत दर्ज कराई जा रही है. पुलिस ने कहा है कि मामले की जांच की जाएगी और आगे की न्यायिक कार्रवाई की प्रक्रिया पूरी की जाएगी.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version