फतेह लाइव, रिपोर्टर

अपराजिता महिला दिवस सप्ताह के आठवें दिन इनर व्हील क्लब ऑफ गिरिडीह सनशाइन ने महिला दिवस समारोह धूमधाम से मनाया. इस मौके पर तीन साहसी महिलाओं को सम्मानित किया गया, जिन्होंने सभी बाधाओं को पार कर अपने परिवार का पालन-पोषण किया और अपने बच्चों को शिक्षित किया. सम्मानित होने वाली महिलाओं में समता देवी, जो पिछले 10 वर्षों से योग सिखा रही हैं, अनीता कुमारी, जो अपने घर से बैग और कृत्रिम आभूषण का व्यवसाय चला रही हैं, और मंजू देवी, जो पापड़ और अचार बनाकर अपनी आजीविका कमा रही हैं, शामिल थीं. इसके अलावा, महिला दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार रैली के विजेताओं को भी पुरस्कार भेंट किए गए.

इसे भी पढ़ें Musabani : सुरदा क्रॉसिंग में मंत्री रामदास सोरेन के सौजन्य से हाईमास्ट लाइट और सीसीटीवी कैमरे का उद्घाटन

सदस्यों ने लिया खेलों और भोज का आनंद

इस सम्मान समारोह के बाद इनर व्हील क्लब ऑफ गिरिडीह सनशाइन ने होली मिलन का आयोजन किया, जिसमें क्लब सदस्यों ने मिलकर खेलों का आनंद लिया और घर के बने स्वादिष्ट भोजन के साथ केक काटा. यह पूरा कार्यक्रम क्लब की अध्यक्ष सोनाली तरवे के मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ. इस अवसर पर क्लब फाउंडर पीडीसी पूनम सहाय, सचिव राखी झुनझुनवाला, कोषाध्यक्ष स्मृति आईएसओ सुनीता शर्मा, संपादक दीप्ति, अजीत कौर, पूर्व अध्यक्ष अर्चना कुमारी, स्वाति गुप्ता, संगीता बसईवाला, संगीता सिंह सहित क्लब की 30 सदस्याएं उपस्थित रहीं. इस आयोजन के माध्यम से इनर व्हील क्लब ने महिलाओं के साहस और संघर्ष को सम्मानित किया और उनका उत्साहवर्धन किया.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version