- हिंदू एकता और सुरक्षा की गारंटी के लिए कार्यकर्ताओं ने दिखाया उत्साह
फतेह लाइव, रिपोर्टर
गिरिडीह में अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल द्वारा एक दिवसीय अभ्यास वर्ग सह होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में जिले के विभिन्न प्रखंडों से कार्यकर्ताओं ने भाग लिया और रंग गुलाल लगाकर हिंदू एकता का परिचय दिया. इस दौरान विशेष रूप से हनुमान चालीसा केंद्र की स्थापना पर जोर दिया गया, ताकि हर वार्ड और पंचायत में हिंदू समाज की सुरक्षा को सुनिश्चित किया जा सके. कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर अपनी शक्ति और समर्पण का प्रदर्शन किया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : बिष्टुपुर के निजी स्कूल ग्राउंड में होली मिलन समारोह आयोजित, छात्र-छात्राओं ने मनाई होली
इस कार्यक्रम में प्रांत महामंत्री दिलीप वैद्य, प्रांत उपाध्यक्ष वीरेंद्र पांडे, जिला अध्यक्ष रितेश पांडे, और कई अन्य प्रमुख नेता उपस्थित थे. साथ ही, सैकड़ों कार्यकर्ताओं और अतिथियों ने इस आयोजन में भाग लिया. इस अवसर पर विभिन्न पदाधिकारियों ने हिंदू समाज की सुरक्षा और एकता के लिए निरंतर कार्य करने की आवश्यकता पर बल दिया. कार्यक्रम का उद्देश्य हिंदू समाज के भीतर एकजुटता और सुरक्षा को बढ़ावा देना था.