फतेह लाइव, रिपोर्टर

76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर समाजसेवी संस्था जागृति लेडीज क्लब गिरिडीह ने एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया. क्लब की टीम ने गिरिडीह के खंडोली पर्यटन स्थल के निकट स्थित ग्रामीण क्षेत्र में जाकर वहां रह रहे बच्चों के बीच खुशियां बांटी. इस कार्यक्रम में बच्चों को चॉकलेट, फूड आइटम और तिरंगा झंडे वितरित किए गए, ताकि उन्हें गणतंत्र दिवस की खुशियों में शामिल किया जा सके. क्लब की अध्यक्षता कर रही रंजू पॉल ने बच्चों को इस दिन के महत्व के बारे में समझाया और देशभक्ति के संदेश को साझा किया.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन परिसर में तिरंगे को दी गई सलामी

इस मौके पर रंजू टारकों, राखी वर्मा, रणजीत कौर, जगजीत कौर, मनीषी गुप्ता सहित क्लब की अन्य सदस्याएं भी मौजूद थीं. सभी ने मिलकर इस छोटे से आयोजन को सफल बनाने में योगदान दिया. इस पहल से बच्चों के चेहरों पर खुशी की लहर छा गई, और क्लब की टीम ने अपनी तरफ से यह सुनिश्चित किया कि उन बच्चों को इस खास दिन का अहसास हो. जागृति लेडीज क्लब का यह कदम सचमुच सराहनीय था, क्योंकि उन्होंने न केवल बच्चों के बीच खुशियां बांटी, बल्कि समाज में एकता और सहयोग की भावना को भी प्रोत्साहित किया.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version