फतेह लाइव, रिपोर्टर
गिरिडीह, झारखंड राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य रुचि कुजूर और आभा वीरेंद्र अकिंचन ने गिरिडीह जिले का दो दिवसीय दौरा किया. पहले दिन, उन्होंने जिला अधिकारियों के साथ परिसदन भवन में बैठक की, जिसमें जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, डीसीएलआर, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी समेत कई महत्वपूर्ण अधिकारी उपस्थित थे. इस बैठक में बाल अधिकार और संरक्षण को लेकर किए जा रहे कार्यों का समीक्षा किया गया. आयोग के सदस्यों ने विभिन्न विभागों से बाल अधिकारों के संरक्षण और बालकों के कल्याण से जुड़ी योजनाओं की स्थिति पर विचार-विमर्श किया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : टाटा स्टील स्पोर्ट्स विभाग द्वारा समर कैम्प 2025 का आयोजन 9 मई से, रेजिस्ट्रेशन शुरू
बाल श्रम, बाल तस्करी और शिक्षा पर चर्चा
बैठक के बाद, आयोग के सदस्यों ने उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा से मुलाकात की, जहां बाल श्रम, बाल तस्करी की रोकथाम, बच्चों को शिक्षा से जोड़ने और बाल संप्रेषण भवन तथा बाल गृह की आवश्यकता पर चर्चा की. उन्होंने बाल हित से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए. इसके बाद, टीम ने सदर अस्पताल का निरीक्षण भी किया.