फतेह लाइव, रिपोर्टर.

देश विदेश में बसे सिखों ने सिखों के चौथे गुरु श्री गुरु रामदास साहेब को उनके प्रकाश पर्व पर बुधवार को याद किया. टेल्को गुरुद्वारा साहेब में विशेष दीवान सजाये गए. जहां संगत नतमस्तक हुई और गुरु रामदास की बसाई नगरी के इतिहास को याद किया. युवा पीढ़ी इससे काफी प्रभावित हुई.

खैर, इस मौके पर बुधवार को कोल्हान के 34 गुरूद्वारे जहां प्रकाश पर्व पर विशेष आयोजन नहीं थे, वहां के ग्रंथी साहेबान ने विशेष अरदास कर संगत को इसके दिहाड़े के प्रति जागरूक किया. आपको बता दें कि यह दिहाड़े पूरे कोल्हान में मनाये जाते हैं. संगत के समय के अनुरूप रविवार को कई गुरुद्वारों में विशेष आयोजन सजेंगे.

टेल्को गुरुद्वारा साहेब में शाम के विशेष दीवान में सोदर श्री रहिरास पाठ के बाद भाई हरमीत सिंह मनीफिट वाले ने गुरवाणी कीर्तन कर संगत को निहाल किया. फिर भाई मंजीत सिंह दिल्ली वाले ने संगत के दर्शन किये और गुरवाणी के उपदेशों से संगत को गुरु घर से जुड़ने और गुरवाणी के तथ्यों अनुसार जीवन यापन करने की प्रेरणा दी. अंत में विशेष दीवान की समाप्ति उपरांत संगत के बीच गुरु का अटूट लंगर भी वितरित किया गया.

इस धार्मिक आयोजन को सफल बनाने में गुरमीत सिंह, अजीत सिंह, रामकिशन सिंह, प्रधान बलविंदर सिंह, गुरशरण सिंह, सुखदेव सिंह, अमरीक सिंह आदि का सहयोग रहा.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version