- मुख्य अतिथि सुदीवय कुमार सोनू और डॉक्टर सरफराज अहमद ने कार्यक्रम में लिया भाग
फतेह लाइव, रिपोर्टर
शुक्रवार को अलविदा जुमा के दिन रमजान के मुकद्दस मौके पर झारखंड मुक्ति मोर्चा के द्वारा नगर भवन, हूट्टी बाजार में भव्य दावते इफ्तार का आयोजन किया गया. इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड सरकार के मंत्री और गिरिडीह के विधायक सुदीवय कुमार सोनू और राज्यसभा सांसद डॉक्टर सरफराज अहमद मौजूद रहे. झारखंड मुक्ति मोर्चा द्वारा हर वर्ष रमजान माह के दौरान इस तरह के आयोजन से आपसी भाईचारे का संदेश दिया जाता है, और इस बार भी इसका आयोजन बहुत धूमधाम से किया गया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : हिंदू नववर्ष की पूर्व संध्या पर एग्रिको से साकची सुभाष मैदान तक भव्य नववर्ष यात्रा
भाईचारे का संदेश देते हुए किया गया इफ्तार का आयोजन
इस कार्यक्रम में झारखंड मुक्ति मोर्चा परिवार के नेतागण, कार्यकर्ता और शहर के विभिन्न समुदायों के गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में झारखंड मुक्ति मोर्चा गिरिडीह जिला अध्यक्ष संजय कुमार सिंह, सचिव हेमलाल मुर्मू, अजीत कुमार पप्पू, शाहनवाज अंसारी, रॉकी सिंह, अभय कुमार सिंह सहित अन्य कार्यकर्ताओं का अहम योगदान रहा.