फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर के आजादनगर थाना क्षेत्र स्थित हुसैनी मस्जिद के पास सोमवार देर रात हवाई फायरिंग की घटना सामने आई. यह घटना रात करीब 1 बजे की बताई जा रही है. हालांकि, इसमें किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी इमरान खान उर्फ मोनी इमरान उर्फ कटप्पा को गिरफ्तार कर लिया है.

घटनास्थल से एक खोखा बरामद हुआ है. वहीं, इमरान का एक साथी फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.

आजादनगर थाना प्रभारी चंदन कुमार ने बताया कि सोमवार शाम हुसैनी मस्जिद के पास इमरान और करीम के भाई के बीच विवाद हुआ था, जिसे उस समय सुलझा लिया गया था, लेकिन देर रात करीब 1 बजे इमरान अपने साथी पप्पू उर्फ समीर खान, आबिद आलम, पप्पू के बेटे विक्की समेत अन्य लोगों के साथ दोबारा वहां पहुंचा और हवाई फायरिंग की.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version