नौजवान सभा का प्रधान राजा फरार, पड़ोसी करण और उसके परिवार ने घुटने टेके

जेम्को दुकान में लाखों के जेवरात छोड़ भागा प्रधान, पूरी नामदाबस्ती समेत शहर में घटना की हो रही चर्चा

फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर के गोलमुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत नामदाबस्ती में चर्चित डांगा परिवार के मकान में सोमवार की रात दो खास पहचान के चोरों ने घटना को अंजाम देकर सनसनी फैला दी. दोनों आरोपियों की पहचान नामदाबस्ती गुरुद्वारा सिख नौजवान सभा के प्रधान त्रिलोचन सिंह राजा और दूसरे की करण के रूप में की गई है. करण भुक्तभोगी परिवार के पीछे ही रहता है. बताया जाता है कि जब करण दो साल का था, तब से डांगा परिवार के व्यक्तियों की गोदी में खेला है. करण के परिवार को घर बनाने के लिए भी जमीन डांगा परिवार ने मुहैया कराई थी.

जब यह घटना को अंजाम दिया उस वक्त घर में कोई नहीं था. ओंकार सिंह बिट्टू, सुक्खा और उनकी मां स्त्री सत्संग सभा की प्रधान बलविंदर कौर पंजाब में हैं. दो चार दिनों में उनकी वापसी होने वाली थी कि उससे पहले चोरी की घटना होने और खासकर चोरों के परिचित ही निकल जाने के बाद उनके होश उड़ गए.

जानकारी के अनुसार दोनों युवकों ने चोरी की साजिश रचकर रात करीब डेढ़ बजे घर के पीछे एसबेस्ट्स की छत से प्रवेश किया. अंदर में चार अलमीरा, एक ट्रंक के ताले तोड़े. करीब ढाई लाख कैश, लाखों के गहने लेकर फरार हो गए. उसी वक्त भागने में कुछ आवाज सुनकर चचेरे भाई का परिवार जग गया. बाहर निकले तो घटना की जानकारी मिली.

कुछ इस तरह रची कहानी

भुक्तभोगी बिट्टू ने बताया कि करण ने पूरी साजिश रची. वह बचपन से घर में रहता था. उसे अपने भाईयों की तरह रखा गया था. महंगे गिफ्ट से लेकर बहुत कुछ देते थे. उसके द्वारा ऐसा किया जायेगा, सोचा नहीं था. वहीं राजा पूर्व में भी दो चार चोरी कर चुका है. उसने ताले काटने में सहयोग किया. करण रात में राजा के घर रुक गया. रात में करण जब घर नहीं आया तो उसके घर के मेम्बर परेशान थे, पता चला कि वह चप्पल छोड़कर गया था. घर से भागते वक्त वह प्लास भी किचन में भूल गए.

सीसीटीवी में भागते दिखे

घटना को अंजाम देकर भागते हुए दोनों सीसीटीवी में कैद हो गए. जब टोनी, हरविंदर आदि ने यह देखा तो राजा की तलाश शुरू हो गई. करण के घर जाते ही उसके परिजनों ने घुटने टेक दिए. राजा ने दौड़ाते हुए अंततः गहनो से भरा झोला उसके जेम्को दुकान में होने की जानकारी दी. लोगों ने उसे जब्त किया. करीब एक लाख का कैश गायब है. राजा फरार है. इस मामले में पुलिस तक बात नहीं गई है. पंजाब से भुक्तभोगी परिवार के आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. इस पूरी घटना की नामदाबस्ती और शहर के लोगों के बीच कड़ी निंदा हो रही है.

 

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version