• हिंदू जागरण मंच के नेतृत्व में हिंदू संस्कृति और परंपराओं को बढ़ावा देने के उद्देश्य से होगी यात्र

फतेह लाइव, रिपोर्टर

हिंदू जागरण मंच के तत्वावधान में 29 मार्च (शनिवार) को भव्य हिंदू नववर्ष यात्रा का आयोजन किया जाएगा. यह यात्रा हर वर्ष की भाँति इस बार भी एग्रिको गोलचक्कर स्थित पुराना दुर्गा पूजा मैदान से आरंभ होगी और विभिन्न मार्गों से होते हुए सुभाष मैदान (आम बगान मैदान) में भारत माता की आरती के साथ समापन होगी. हिंदू जागरण मंच के अध्यक्ष बलबीर मंडल ने पत्रकार वार्ता में बताया कि यह यात्रा हिंदू संस्कृति, परंपराओं और धर्म के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से निकाली जाती है. यात्रा के दौरान श्रीराम दरबार और शिव बारात की झांकी, भारत माता की झांकी, शिव तांडव नृत्य, पारंपरिक अस्त्रों का प्रदर्शन जैसी आकर्षक गतिविधियाँ होंगी.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : रमजान के पाक माह के अंतिम जुम्मे पर मुस्लिम समुदाय ने अदा की अलविदा जुम्मे की नमाज

प्रशासन से विधि-व्यवस्था बनाए रखने का आग्रह

यात्रा का मार्ग एग्रिको गोलचक्कर से शुरू होकर भालूबासा, साकची रामलीला मैदान, साकची बड़ा गोलचक्कर होते हुए सुभाष मैदान (आम बगान मैदान) तक पहुंचेगा. वहां भारत माता की आरती के बाद समापन सभा आयोजित होगी. इस यात्रा में सुसज्जित रथ, घोड़े, भगवा ध्वज और पताकाओं से सजी सड़कों पर भव्य हिंदू समागम का दृश्य देखने को मिलेगा. प्रशासन से विधि-व्यवस्था संधारण हेतु पहले ही लिखित सूचना देकर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती का आग्रह किया गया है. आयोजकों ने प्रशासन से अनुरोध किया है कि यात्रा मार्ग पर किसी भी प्रकार की असुविधा न हो और इसके लिए सभी आवश्यक प्रबंध किए जाएं.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur/Potka : सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में परिक्षा परिणाम घोषित, पिंटू गुप्ता ने दी एकाग्रता और प्रयास की सीख

हिंदू संगठनों की सहभागिता और यात्रा में शामिल होने की अपील

इस नववर्ष यात्रा में शहर के विभिन्न हिंदूवादी और धार्मिक संगठनों की सक्रिय सहभागिता रहेगी. प्रेस वार्ता में भाजपा नेता चंद्रशेखर मिश्रा, बबुआ सिंह, आजसू जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह, अनिल सिंह, सतीश गुप्ता, चिंटू सिंह, पप्पू उपाध्याय, शैलेश गुप्ता, सोनू ठाकुर, सागर राय और अन्य लोग उपस्थित थे. हिंदू जागरण मंच के नेतृत्व में यह आयोजन हिंदू एकता और संस्कृति के प्रति समर्पण का प्रतीक बनेगा. आयोजकों ने शहरवासियों से अपील की है कि वे इस ऐतिहासिक यात्रा में अधिक से अधिक संख्या में शामिल हों और इसे सफल बनाएं.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version