फतेह लाइव, रिपोर्टर
रविवार को गिरिडीह अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच द्वारा मंडलीय सभा सह वन भोज का आयोजन किया गया. सभा का आयोजन मिडवे ग्रीन रिसॉर्ट में किया गया. इस अवसर पर प्रांतीय अध्यक्ष और सचिव शामिल हुए. पांच मंडल के युवा साथी अध्यक्ष उपाध्यक्ष के साथ शामिल हुए. इस कार्यक्रम में सभी युवा साथियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. गिरिडीह शाखा में प्रोग्राम करवाया गया. कार्यक्रम में प्रांतीय अध्यक्ष अरुण गुप्ता एवं प्रांतीय सचिव सार्थक अग्रवाल सभा का संचालन, मंडलीय उपाध्यक्ष नीलकमल भारतीय ने किया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : टेल्को भुवनेश्वरी मन्दिर स्थित स्वामी विवेकानंद उद्यान की दुर्दशा पर भाजपा नेता ने जताई चिंता
इस कार्यक्रम में गिरिडीह शाखा अध्यक्ष राहुल केडिया, सचिव अंकित सरावगी ,उपाध्यक्ष निखिल झुनझुनवाला, रवि अग्रवाल, धीरज जैन, कोषाध्यक्ष शशांक अग्रवाल और अन्य सभी युवा साथियों ने बढ़-चढ़कर सहयोग किया. वन भोज के कार्यक्रम में गिरिडीह साथियों ने परिवार समेत काफी मनोरंजन किया. इस विशेष बैठक का उद्देश्य संगठन की अब तक की गतिविधियों का मूल्यांकन करना और भविष्य में किए जाने वाले कार्यों की रणनीति तय करना था. मंच के सदस्यों ने सामाजिक विकास और सामुदायिक उत्थान के लिए और अधिक प्रभावशाली कदम उठाने की प्रतिबद्धता व्यक्त की. वनभोज के दौरान आपसी संवाद और विचार-विमर्श से संगठन को और मजबूत बनाने पर जोर दिया गया.