फतेह लाइव, रिपोर्टर.
गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू मंत्री बनने के बाद पहली बार शनिवार को गिरिडीह पहुंचे। इस दौरान जगह जगह उनका स्वागत किया गया। इसी कड़ी में
रांची से गिरिडीह आने के क्रम में इंडिया गठबंधन से जुड़े झामुमों, कांग्रेस और राजद के द्वारा बगोदर हरिहर धाम के समीप भव्य स्वागत किया गया।
वहीं गिरिडीह के पीरटांड मुफ्फसिल क्षेत्र के साथ गिरिडीह शहरी क्षेत्र के कोलडीहा हुटटी बाजार अग्रसेन चौक बरवाडीह हरसिंग रायडीह समेत उनके आवासीय कार्यालय परिसर में मंत्री का अभूतपूर्व स्वागत किया गया। उनके आगमन पर जगह जगह जम कर अतिशबाजी हुई। इसके पूर्व मंत्री शहर के अग्रसेन चौक स्थित राम जानकी हनुमान मंदिर पहुंचे तथा वहां माथा टेका। वहीं इस दौरान मंत्री जनता का प्यार देखकर अभिभूत थे। उन्होंने गिरिडीह की तमाम जनता का आभार जताया।