फतेह लाइव, रिपोर्टर.

राष्ट्रीय खेल दिवस की पूर्व संध्या पर मोंगिया नेशनल वॉलीबॉल अकादमी, उदनाबाद में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस आयोजन का उद्देश्य एक महत्वपूर्ण उपलब्धि के आधार पर रखा गया. सनद रहे कि भारतीय वॉलीबॉल खेल के जमीनी विकास में केंद्र सरकार द्वारा एक एतिहासिक कदम उठाया गया, जिसमें “मोंगिया नेशनल वॉलीबॉल अकादमी” भारत सरकार खेलो ईण्डिया मिशन के अंर्तगत केवल बालको के लिए देश का पहला मान्यता प्राप्त वॉलीबॉल अकादमी बन गई है.

इसे लेकर आयोजित कार्यक्रम में एमएनवीए के सचिव जयद्वीप सरकार ने कहा कि खेल से संबधित “खेलो ईण्डिया” भारत सरकार का एक महत्वपूर्ण ईकाई है जो निजी खेल संस्थानों को उनके कई मापदण्डो को पूर्ण करने के पश्चात् उसे मान्यता प्रदान करती है. वही मान्यता प्रदान करने के पूर्व खेलो ईण्डिया कि एक विशेष टीम ने एमएनवीए का दौरा किया, जिसमें खेलो ईण्डिया के कई उच्च स्तरीय पदाधिकारी शामिल थे.

केंद्र द्वारा आई टीम ने गहन जाँच-पड़ताल के पश्चात् खेलो ईण्डिया ने एमएनवीए को कई निर्देश जारी किए, जिसको एमएनवीए ने अपने संस्थान में उच्च स्तरीय रुप से प्राप्त निर्देश को अमली जामा पहनाया. तत्पश्चात एमएनवीए को भारत सरकार के महत्वकांक्षी योजना खेलो ईण्डिया से एमएनवीए को मान्यता प्राप्त हुई.

इस पब्लिक उपलब्धि को लेकर मोंगिया स्टील लिमिटेड के सीएमडी डॉ गुणवंत सिंह मोंगिया ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि आज से 3 वर्ष पूर्व जिस तरह मेहनत और शिद्दत से उन्होंने इस अकादमी की शुरुआत की थी. उसका फलाफल उनको अब प्राप्त हुआ है. उन्होंने इसके लिए भारत सरकार की खेलो इंडिया तथा झारखंड सरकार के प्रति अपना आभार प्रकट किया.

डाक्टर गुणवंत सिंह मोंगिया ने कहा कि इसे लेकर वह काफी उत्साहित हैं तथा यहां के खिलाड़ी अवश्य ही न केवल देश में, बल्कि देश के बाहर भी अपने बेहतर खेल का जौहर दिखाएंगे और अकादमी का गिरिडीह का, झारखंड का ,और भारत का नाम रोशन करेंगे। इस मौके पर मोंगिया नेशनल वॉलीबॉल अकादमी के कोच तथा वहां के स्टाफ तथा प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे खिलाड़ी मौजूद रहे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version