- बेंगाबाद में महासंघ की बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए
फतेह लाइव, रिपोर्टर

















झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ की बैठक बेंगाबाद प्रखंड कार्यालय के सभागार में साथी राजकिशोर साहू की अध्यक्षता में आयोजित की गई. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में महासंघ के प्रदेश महामंत्री अशोक नयन और विशिष्ट अतिथि अमर प्रसाद सिन्हा ने भाग लिया. अतिथियों का स्वागत माला पहनाकर गर्मजोशी के साथ किया गया. बैठक को संबोधित करते हुए अशोक नयन ने कहा कि गिरिडीह जिले के सभी प्रखंडों में महासंघ की प्रखंड समिति के चुनाव की प्रक्रिया आज बेंगाबाद प्रखंड से प्रारंभ हुई है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : टीएसपीडीएल कर्मचारी यूनियन की कमिटी मीटिंग सम्पन्न, ग्रेड पर सकारात्मक पहल करने का निर्णय
महासंघ के राज्य सम्मेलन की तिथि और कमिटी का गठन
अशोक नयन ने आगे कहा कि केन्द्रीय आठवें वेतन आयोग का अधिसूचना जारी हो चुका है, लेकिन अभी तक आयोग के अध्यक्ष और सदस्यों के नाम पर कोई निर्णय केंद्र सरकार द्वारा नहीं लिया गया है, जो चिंतनीय विषय है. उन्होंने यह भी बताया कि महासंघ का छठा राज्य सम्मेलन 12-13 जुलाई 2025 को जमशेदपुर में आयोजित किया जाएगा, जिसमें देश-विदेश के नेताओं के साथ सभी कर्मचारी भाग लेंगे. बैठक के दौरान प्रखंड समिति का गठन किया गया, जिसमें अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष और मंत्री आदि पदों पर सदस्यों की नियुक्ति की गई.