- झारखंड सरकार का बजट समाज के हर वर्ग के लिए लाभकारी – अभय कुमार
फतेह लाइव, रिपोर्टर
कांग्रेस छात्र संगठन (एनएसयूआई) के प्रदेश महासचिव अभय कुमार ने झारखंड सरकार के वित्त वर्ष 2025-26 के बजट को बेहतरीन बताते हुए कहा कि यह बजट राज्य की समग्र विकास की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है. वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर द्वारा पेश किए गए इस बजट का आकार 1.45 लाख करोड़ रुपये है, और राज्य की अर्थव्यवस्था 7.5 प्रतिशत की दर से बढ़ने की उम्मीद जताई गई है. अभय कुमार ने कहा कि इस बजट में झारखंड की महिलाओं, शिक्षा, स्वास्थ्य और बेरोजगारी के मुद्दों को विशेष ध्यान में रखा गया है.
इसे भी पढ़ें : Giridih : मैथिली विकास मंच की सालाना बैठक में कार्यकारिणी समिति का गठन, आगामी कार्यक्रमों की घोषणा
मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना और अन्य प्रमुख योजनाओं की घोषणा
अभय कुमार ने कहा कि इस बजट में महिलाओं के लिए मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना के तहत 18 से 50 वर्ष तक की महिलाओं को 2500 रुपये प्रति माह की राशि दी जाएगी. इसके अलावा, मुख्यमंत्री आवास योजना, कृषि, ऊर्जा, और शिक्षा के लिए विशेष प्रावधान किए गए हैं. साथ ही, झारखंड की बेटियों के लिए विवाह समय 30,000 रुपये की राशि और गरीब छात्र-छात्राओं के लिए शिक्षा में खर्च की जाने वाली राशि पर ध्यान दिया गया है.